रमजान के बारे में कुछ जानकारी - Md Luqman Raen

Md Luqman Raen

IT Knowledges, Entertainment, Personal Blogs


Popular

Post Top Ad

Tuesday, May 7, 2019

रमजान के बारे में कुछ जानकारी


   रमज़ानुल मुबारक वह बरकत वाला महिना है जिसमे अल्लाह ने कुरान नाजिलफ़रमाया ! रमज़ानुल मुबारक की एक रात में पुरे कुरान का नुज़ूल हुआ अल्लाह ने उस रात को तमाम रातौं पर फजीलत अता फरमाई और उसे शबे कद्र करार देते हुवे फ़रमाया “ शबे कद्र (फजीलत , बरकत , अजर व शवाब में ) हजारौं महिनौं से बेहतर है “ कुरान ९७:०३
हजरत अबू हुरैरह र.ज से रिवायत है के नबी स.ल.म ने फ़रमाया : जब रमजान का महिना आता है तो जन्नत के दरवाजे खोल दिए जाते हैं और दोज़ख के दरवाजे बंद करदिये जाते हैं और शैतानौं को ज़ंजीर से जकड़ दिया जाता है ! (सहीह अल बुखारी :१८९९)
हजरत अबू हुरैरह र.ज से रिवायत है के नबी स.ल.म ने फ़रमाया : जिसने रमजान के रोज़े ईमान और खालिस नियत के साथ रखे उसके गुनाह बख्श दिए गए ! (सहीह अल बुखारी :३८ )

हजरत अबू हुरैरह र.ज से रिवायत है के नबी स.ल.म ने फ़रमाया : अगर कोई शख्स झूठ बोलना और दगाबाजी करना (रोजा रह कर भी ) न छोड़े तो अल्लाह को इसकी कोई ज़रुरत नहीं के वह अपना खाना पीना छोड़ दे ! (सहीह अल बुखारी :१९०३ )






No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages